खेल डेस्क. भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने भी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति पर चिंता जताई है। अश्विन ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, 'दिल्ली में हवा की गुणवत्ता वास्तव में डरावनी है, जिस ऑक्सीजन को हम सांस में लेते हैं, वो इस ग्रह पर मानव जाति के लिए मूलभूत आवश्यकता है। ये सचमुच आपातकाल जैसा है। #एयरक्वालिटीइंडेक्स#प्रदूषण' अश्विन ने ये ट्वीट भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को दिल्ली में होने वाले पहले टी20 मैच को लेकर किया। उन्होंने डरावना शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया क्योंकि इन दिनों दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी गंभीर है और लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें हो रही हैं। हालांकि अश्विन इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
उधर इसी मुद्दे पर एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदनलाल ने कहा, 'फिलहाल दिल्ली में स्थिति सचमुच खराब हैं, हवा की गुणवत्ता के खराब स्तर से बच्चों पर असर पड़ेगा, सरकार को इस बारे में कुछ करना होगा। हमें साफ हवा और पानी की जरूरत है। इस वक्त मुझे सचमुच लग रहा है कि स्थिति बेहद गंभीर है। ये खिलाड़ियों पर निर्भर है कि वे इस मैच को खेलना चाहते हैं या नहीं।'
मैच देखने आने वाले लोगों को भी समस्या होगी
मदनलाल ने आगे कहा, 'ये चिंता सिर्फ उन 22 खिलाड़ियों के बारे में नहीं हैं जो मैच खेलने उतरेंगे, ये उन लोगों के बारे में भी है जो बड़ी संख्या में मैच देखने आने वाले हैं। आखिरी वक्त में मैच को शिफ्ट करना मुश्किल है, ये संभव नहीं है।' इससे पहले पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने प्रदूषण को देखते हुए यहां होने वाले मैच को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इससे इनकार कर दिया था।
बांग्लादेशी कोच ने कहा- कोई मरेगा नहीं
दिल्ली के प्रदूषण के बारे में बात करते हुए शुक्रवार को बांग्लादेशके कोच रसेल डोमिंगो ने कहा था कि प्रदूषण का स्तर खतरनाक जरूर है लेकिन ये इतना नहीं है कि कोई मर जाए। उनके मुताबिक, वायु प्रदूषण बड़ी समस्या नहीं है क्योंकि भारत के अलावा कई देशों में ऐसी समस्या है। उन्होंने कहा कि टी-20 सिर्फ तीन घंटे का खेल है। यह समय आसानी से निकल जाएगा। यहां हवा की स्थिति बेहतर नहीं है। लेकिन जैसा भी मौसम होगा, वो दोनों ही टीमों के लिए समान रहेगा।
बांग्लादेशी क्रिकेटर्स ने लगातार तीसरे दिन मास्क पहना
शनिवार को लगातार तीसरे दिन बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर अभ्यास किया। इससे पहले शुक्रवार को अल अमीन, अबु हैदर रॉनी के अलावा टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार डेनियल विटोरी मास्क पहनकर अभ्यास करते दिखे थे। वहीं गुरुवार को लिटन दास ने मास्क लगाकर प्रैक्टिस की थी।
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर हुआ
दिल्ली में औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 484 पहुंच चुका है, जिसे खतरनाक श्रेणी में रखा जाता है। इसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित ईपीसीए ने यहां हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी। निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है और लोगों को खुले में सैर नहीं करने की सलाह दी गई है। साथ ही सभी स्कूल 5 नवंबर तक बंद रहेंगे।