खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मंगलवार (5 नवंबर) को 31 साल के हो गए। इस मौके पर आईसीसी और बीसीसीआई के साथ ही क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने ट्वीट करते हुए विराट को जन्मदिन की बधाई दी। उन्हें शुभकामनाएं देने वाले क्रिकेटर्स में वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह शामिल हैं। विराट के बर्थडे का असर ट्विटर पर भी दिखा और सुबह से यहां 'हैप्पी बर्थडे विराट कोहली', 'किंग कोहली' और 'रन मशीन' जैसे हैशटैग ट्रेंडिंग में रहे।
विराट को बधाई देते हुए आईसीसी ने उनके कुछ रिकॉर्ड्स को ट्वीट किया। जिसमें बताया कि 'वे सबसे तेजी से 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। इसके अलावा बतौर टेस्ट कप्तान वे सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं। साथ ही वे आईसीसी अवॉर्ड्स में क्लीन स्वीप करने वाले पहले क्रिकेटर भी हैं।असाधारण खिलाड़ी विराट कोहली को जन्मदिन की बधाइयां।'
बीसीसीआई ने पहले शतक की क्लिप शेयर की
इस मौके पर बीसीसीआई ने लिखा, 'जैसा कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 31 साल के हो गए हैं, हम एकबार फिर उनके पहले वनडे शतक पर नजर डालते हैं, जहां 'रन मशीन' के लिए ये सब शुरू हुआ था। जन्मदिन की बधाई विराट' बीसीसीआई ने जो क्लिप शेयर की वो भारत और श्रीलंका के बीच 24 दिसंबर 2009 को खेले गए वनडे मैच की है, जिसमें विराट ने 107 रन बनाए थे।
सहवाग ने लिखा- बादलों की तरह छाए रहो
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने विराट के साथ अपना एक फोटो शेयर किया जिसमें वे अपने हाथों से कुछ बड़ा बताने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'ईश्वर करे गेंद भी आपको हमेशा इसी तरह (हाथों की मुद्रा जैसी) बड़ी दिखती रहे और आपकी बल्लेबाजी भी हमेशा F5 बटन (कंप्यूटर कीबोर्ड का बटन) की तरह रहे, जो कोई भी इसे देखे, वो ताजा हो जाए।' आगे उन्होंने लिखा, 'बादलों की तरह छाए रहो, हमेशा खुश रहो। जन्मदिन की शुभकामनाएं विराट कोहली'।